समुदाय में प्रार्थना का विशेष महत्व है, समूह मन की शक्ति जागृत कराएँ

”हरि ॐ नमो नारायणाय से गूँजा सूरज मैदान”

विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ समापन

Virat Bhakti Satsang Jaipur 17 Feb 2019 | Sudhanshu Ji Maharajजयपुर, 17 फरवरी (सायं)। विश्व जागृति मिशन के जयपुर मण्डल द्वारा आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का आज विधिवत समापन हो गया। सूरज मैदान में सम्पन्न सत्संग समारोह में मिशन प्रमुख श्रद्धेय महाराजश्री ने प्रार्थना की शक्ति पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने समूह मन की प्रार्थना पर विशेष बल दिया। कहा कि जीवन की प्रयोगशाला हमारे घर का ‘मन्दिर’ है। जब काल विकराल रूप लेकर हमारी परीक्षा लेता है तब महाकाल शिव की प्रार्थना हमें संरक्षण देती है और हम संरक्षित होते हैं।

”ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम् पुष्टिबर्धनम् उर्वारुकमिव बंद्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्” और ”ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुरवरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात” का समूह गायन कराते हुए श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि जो समुदाय सामूहिक ईश प्रार्थना करता है वह बेहद शक्तिशाली बनता है, क्योंकि हजारों-लाखों कण्ठों से की गई प्रार्थना से समूह मन की विलक्षण शक्ति का सृजन होता है। उन्होंने कहा ध्यान रहे! समूह मन के अद्भुत निर्माण से अर्जित इस ईश-शक्ति का उपयोग धर्म-भाव से ही किया जाना चाहिए। इसका सदुपयोग ही होना चाहिए, दुरुपयोग नहीं, क्योंकि दुरुपयोग उस व्यक्ति या समूह को ही भारी हानि पहुँचाता है।

इसके पूर्व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक परनामी, विधायक एवं राज्य के पूर्व काबीना मन्त्री श्री काली चरण सर्राफ, सहायक सूचना आयुक्त श्री मनमोहन हर्ष, जिला शिक्षा अधिकारी लालसोट श्री सीता राम शर्मा आदि ने सत्संग सभा स्थल पहुँचकर श्री सुधांशु जी महाराज का अभिनन्दन किया।

नई दिल्ली विदाई के पूर्व विश्व जागृति मिशन प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज नागरिक अभिनन्दन जयपुरवासियों द्वारा किया गया। इस दल में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की राजस्थान राज्य समिति के अध्यक्ष जस्टिस दीपक माहेश्वरी भी शामिल रहे। मिशन के जयपुर मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री मदन लाल अग्रवाल, श्री नारायण दास गंगवानी, श्री रमेश चन्द्र सेन, श्री द्वारका प्रसाद मुटरेजा, श्री गोपाल बजाज, श्री सुरेश शर्मा, श्री सत्यनारायण कुमावत, श्री पी आर खुराना, श्री दिलीप, श्री दिनेश गुप्ता, श्री पी पी गुप्ता, श्री राजेश अग्रवाल, आचार्य अभिषेक तिवारी तथा आचार्य विष्णु शर्मा ने श्रद्धेय महाराजश्री को भावभीनी विदाई दी। समापन सत्र में सम्पन्न देव आरती में उपस्थित हजारों नर-नारी भक्ति भाव से सराबोर हो उठे।

समस्त कार्यक्रमों का मंचीय समन्वयन एवं मुख्य संचालन नई दिल्ली से आए विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया।

Leave a Reply