परमेश्वर का प्रबन्धन अद्भुत। यह सृष्टि ईश्वरीय अनुशासन से होती है संचालित।
जीवन प्रबंधन पर दें समुचित ध्यान
मष्तिष्क के आई.क्यू.लेवल और ई.क्यू.लेवल में बेहतर संतुलन से व्यक्ति होता है जीवन में सफल
हठयोगी बालक नचिकेता के जीवन से शिक्षण लें
सूरत में सन्त श्री सुधांशु जी महाराज बोले
जून 16-26 में होगी सामूहिक कैलाश मानसरोवर यात्रा
विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का दूसरा दिन
सूरत, 11 जनवरी (सायं)। विश्व जागृति मिशन के सूरत मण्डल द्वारा आयोजित चार दिनी विराट भक्ति सत्संग महोत्सव की दूसरी सन्ध्या में मिशन प्रमुख सन्त श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि परमपिता परमात्मा का प्रबंधन अद्भुत है। उनका जैसा कोई व्यवस्था-विशेषज्ञ आज तक सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में पैदा नहीं हुआ। उन्होंने इस सृष्टि की रचना की और उसके सुचारु संचालन के लिए विभिन्न अनुशासन निर्धारित किये, जिन्हें ज्ञानी-ध्यानी ऋषियों व व्यासों ने मानव समाज को सौंपा।
उन्होंने कहा कि यह सृष्टि ईश्वरीय अनुशासन से ही संचालित होती है। उन्होंने इतिहास प्रसिद्ध हठयोगी बालक नचिकेता के जीवन से शिक्षण लेकर सत्साहसपूर्वक जीवन में आगे बढ़ने को कहा। श्री सुधांशु जी महाराज ने ”रघुनन्दन राघव राम हरे, सिया राम हरे सिया राम हरे” भजन गाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
श्री सुधांशु जी महाराज ने गुजरात के विभिन्न अंचलों से आये ज्ञान-जिज्ञासुओं को सम्बोधित करते हुए सन्तुलित जीवन की उपमा योगी जीवन से की और कहा कि संतुलन को जीवन में उतारने वाले लोग ही परमात्मा को प्राप्त कर पाते हैं। उन्होंने श्रीमद्भागवतगीता के चुने हुए श्लोकों की व्याख्या की और कहा कि प्रतिकूलता में दुःख और अनुकूलता में सुख अनुभव करने की प्रवृत्ति को अपने जीवन में उतार लेना कत्तई उचित नहीं। उन्होंने अनेक प्रसंग उद्धृत करते हुए प्रतिकूल को भी अनुकूल बनाने की प्रेरणा सभी स्त्री-पुरुषों को दी।
श्री सुधांशु जी महाराज ने अपने मन पर विजय प्राप्त कर लेने वाले व्यक्तियों को दुनिया का सबसे बड़ा विजेता बताया। उन्होंने ”शान्ति में सोना और आनन्द में जागना” को जीवन का अचूक मन्त्र बताते हुए रोज़ देर शाम शयन पूर्व तत्त्वबोध की साधना करने को कहा तथा प्रातः काल जागरण के बाद आत्मबोध की साधना करने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मष्तिष्क के आई.क्यू.लेवल और ई.क्यू.लेवल में बेहतर संतुलन से व्यक्ति जीवन में सफल होता है।
नई दिल्ली से सूरत पहुँचे करुणासिन्धु धर्मार्थ अस्पताल (आनन्दधाम) के जन सम्पर्क अधिकारी श्री विष्णु चौहान ने बताया कि हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ. अर्चिका दीदी के नेतृत्व में सैकड़ों शिव भक्तों का एक दल आगामी 16 जून को राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली से कैलाश मानसरोवर को प्रस्थान करेगा। संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा वैश्विक स्तर पर 21 जून को वैश्विक स्तर पर आहूत विश्व योग दिवस उच्च हिमालयी क्षेत्र शिवधाम-कैलाश धाम में सम्पन्न होगा। उन्होंने गुजरातवासियों को कैलाश मानसरोवर यात्रा का आमन्त्रण भी दिया। इसके पूर्व सूरत बालाश्रम के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने श्री सुधांशु जी महाराज का माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया।