प्रेरक भजनों से सजी सन्ध्या
श्रीमद भागवत सत्संग समारोह का चौथा दिन
पीतमपुरा-नई दिल्ली,15 दिसम्बर। विश्व जागृति मिशन के पीतमपुरा मंडल के तत्वावधान में यहां चल रहे श्रीमद् भागवत सत्संग के चौथे दिवस भी संस्था प्रमुख संत श्री सुधांशु जी महाराज ने उपस्थित जनमानस का प्रभावी मार्गदर्शन किया। उधर आज प्रातःकाल ध्यान-योगगुरु डॉ. अर्चिका दीदी ने सत्संग पंडाल में पधारे स्वास्थ्य-जिज्ञासुओं को स्वस्थवृत्त से जुड़े ढेरों सूत्र दिए। उन्होंने योगासन कराकर सभी को योग विज्ञान से जुड़ने के लिए प्रेरणा-प्रोत्साहन दिया। उन्होंने स्वस्थ, शांत एवं आनंदमय जीवन की व्यावहारिक बातें सभी को समझाईं।
संध्याकालीन सत्र में बोलते हुए मिशन प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि सभी मनुष्यों को परमात्मा ने जिज्ञासा और जिजीविषा के रूप में दो बड़ी महत्वपूर्ण चीजें दी हैं। जीने की उत्कट इच्छा तथा सीखने की सतत अभिलाषा व्यक्ति को निरंतर आगे बढ़ाते हैं। लौकिक शिक्षाओं के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा प्रत्येक मानव के लिए बेहद आवश्यक है। इससे व्यक्ति गम्भीर व्यक्तित्व का धनी बनता है। चंचलता व्यक्ति को कमजोर बनाती है, अतः जीवन में गाम्भीर्य बहुत ज़रूरी है।
श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि परमेश्वर से मिलने का द्वार ‘गुरु’ को बताया गया है। गुरु व्यक्ति की आस्था को मजबूत बनाते हैं। सद्गुरु के मिलने में कठिनाई अवश्य होती है लेकिन यह शक्य होने पर आत्मसत्ता की जन्म-जन्मांतर की इच्छा पूरी हो जाती है और वह अपने प्यारे प्रभु से मिलने का सौभाग्य प्राप्त कर लेती है। उन्होंने कहा कि भगवान से ज्यादा चाहत रखने की बजाय भगवान को ज्यादा चाहना चाहिए। ऐसे व्यक्ति प्रभु के इस प्रिय उद्यान, इस संसार को सुंदर बनायें, गुरु की सदैव यही इच्छा रहती है।
संगीत विभाग आनंदधाम से आए गायक दल के सदस्यों श्री कश्मीरी लाल चुग, श्री राम बिहारी, श्री महेश सैनी एवं श्रीमती पूनम गुलाटी द्वारा प्रभु श्रीकृष्ण एवं गुरुतत्व पर प्रस्तुत भजनों ने उपस्थित जनसमुदाय को भाव विभोर किया।
सत्संग सभा में हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग चंडीगढ़ के चेयरमैन डॉ. एस.एन.अग्रवाल, नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुधन पौडेल, विश्व जागृति मिशन के महामन्त्री श्री देवराज कटारिया, महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ के प्रधान श्री दौलत राम कटारिया, गुडगांव मिशन परिवार के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री नरेश अग्रवाल, रमेश गुप्ता, प्रमोद सोलंकी, क्षेत्रीय सभासदद्वय श्री सुरजीत ठाकुर एवं श्रीमती अंजू जैन सहित भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंचीय समन्वयन आनन्दधाम से आए मिशन निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया।
पीतमपुरा मण्डल के प्रधान श्री यशपाल सचदेव ने बताया कि कल रविवार का प्रातःक़ालीन ध्यान-योग सत्र नौ बजे आरम्भ होगा। दोपहर १२.०० बजे मन्त्रदीक्षा करायी जाएगी। सांध्यक़ालीन सत्र ४.३० बजे शुरू होगा। कल सायं सात बजे श्रीमद भागवत सत्संग समारोह सम्पन्न हो जाएगा।