गुरुपूर्णिमा महापर्व की पूर्ववेला में फ़ोर्ट, पटियाला में मना गुरुपर्व

गुरुपूर्णिमा का दिन परमात्मा के अनेक अनुदान लेकर आता है – सदगुरु श्री सुधांशु जी महाराज 

Fort-Patiala-15-July-2018-GPM-Sudhanshuji Maharajपटियाला, 15 जुलाई। पंजाब के प्रमुख महानगर पटियाला का विशालकाय फ़ोर्ट परिसर आज प्रातःकाल आध्यात्मिक भाव-श्रद्धा से ओतप्रोत हो उठा। आगामी 27 जुलाई में देश-दुनिया भर में मनाए जा रहे गुरुपूर्णिमा महापर्व की पूर्व वेला में आज पटियाला में गुरुपर्व मनाया गया। जिले के सभी अंचलों एवं पड़ोसी प्रांतों से आए हज़ारों शिष्य-साधकों ने गुरुदर्शन और गुरुपादपूजन के विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। आचार्य अनिल झा के वेद मंत्रोच्चारण के बीच प्रदेश की वरिष्ठ समाजसेवी एवं स्वास्थ्य मन्त्री की धर्मपत्नी श्रीमती हरप्रीत ब्रह्म मोहिंदरा, राज्य सूचना आयुक्त श्री संजीव गर्ग, वरिष्ठ उद्योगपति श्री विद्यासागर, प्रधान श्री अलिपुरिया, उप प्रधान श्री प्रदीप गर्ग एवं श्री वरिष्ठ साधक श्री धर्मपाल कक्कड़ ने गुरुपादपूजन किया।

इसके पूर्व पटियाला की महारानी के नाम से विख्यात श्रीमती परनीत कौर ने पुष्पगुच्छ भेंटकर श्रद्धेय महाराजश्री का अभिनंदन किया। वह भारत सरकार की विदेश राज्य मन्त्री रही हैं और पंजाब सरकार के मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की धर्मपत्नी हैं। उल्लेखनीय है कि पटियाला एक मशहूर रियासत रही है और 1942 में जन्मे कै.अमरिंदर सिंह इस रियासत के दसवें महाराजा हैं। पटियाला के प्रथम महाराजा आला (1763-1765) सिंह थे। उन्होंने विश्व जागृति मिशन की समाज निर्माण गतिविधियों की सराहना की और उनमें सहयोग की पेशकश की।

पंजाब के प्रख्यात भजन गायक हनी काम्बोज एवं सुरजीत कुमार तथा दिल्ली के आनन्दधाम आश्रम से पटियाला पहुँचे ऊर्जावान संगीतज्ञ कश्मीरी लाल चुग एवं महेश सैनी के भजनों ने पूरे समारोह में अदभुत समॉं बांधा। गुरुभक्ति से सराबोर दिव्य वातावरण के बीच विश्व जागृति मिशन के कल्पनापुरुष आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि गुरुपूर्णिमा का महापर्व परमपिता परमात्मा के ढेरों अनुदान लेकर आता है। इस दिन वह सभी आशीर्वाद-वरदान सदगुरु के माध्यम से साधक-शिष्यों पर बरसते हैं। गुरुपूर्णिमा समारोह में पंजाब के कई गण्यमान व्यक्ति शामिल हुए।

श्री सुधांशु जी महाराज ने गुरु सन्देश देते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन की यात्रा रोते हुए शुरू होती है। आनन्द-घन परमात्मा का अंश यह आत्मा, यह मनुष्य अपने बहुमूल्य जीवन को रोता-रोता न गुज़ारे। आनन्दधाम परमेश्वर सभी को आनन्दमय देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आप आनन्दलोक से इस धरती पर आए हैं और आपका अन्तिम लक्ष्य व गन्तव्य प्रभु का आनन्दधाम ही है। उन्होंने बताया कि आनन्द के उस दिव्य लोक तक पहुँचने का मार्ग साधना का मार्ग है। उन्होंने ज्ञान और भक्ति के बीच संतुलन बिठाते हुए दोनों का पल्ला पकड़े रहने की अपील की और कहा कि ज्ञान (पिता) और भक्ति (माता) से जुड़े रहकर सुकर्म करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे साधकों पर प्रभु का संरक्षण सदैव बना रहता है।

गुरुपर्व समारोह का समस्त सभा संचालन व समन्वयन विश्व जागृति मिशन नयी दिल्ली के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया। उन्होंने बताया कि मिशन मुख्यालय आनन्दधाम में २७ जुलाई के मुख्य गुरुपूर्णिमा महापर्व की पूर्व वेला में देश भर में एक दर्जन प्रमुख स्थानों पर गुरुपर्व मनाया जा रहा है। आगामी कार्यक्रम 22 जुलाई को कानपुर (उ.प्र.) में सम्पन्न होगा।

विजामि के पटियाला मण्डल प्रधान श्री अजय अलिपुरिया ने समस्त भक्त-साधकों की ओर से अपने सदगुरुदेव को नमन कहा और मिशन परिवार सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार कहा।

2 thoughts on “गुरुपूर्णिमा महापर्व की पूर्ववेला में फ़ोर्ट, पटियाला में मना गुरुपर्व

Leave a Reply