मुरादाबाद में बाल संस्कार केंद्र और आनंदमय जीवन संघ का शुभारंभ

Bal sanskar kendra and Anandmay Jeevan Sangh inaugurated in Moradabad

 

परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत गुरुग्राम और जयपुर के बाद दिनांक 19 जनवरी 2025 को मुरादाबाद के दिव्य लोक आश्रम में छोटे बच्चों को हिंदू धर्म संस्कृति संस्कार और सभ्यता के मार्ग पर चलने के लिए, दीप प्रज्वलन, और सरस्वती वंदना गायन के साथ बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर डॉ अर्चिका दीदी का विशेष वीडियो क्लिप दिखाया गया।
स्थानीय सेंट फोर्ट स्कूल के बच्चों ने हिंदी,और संस्कृत में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए सभी को अंत में आनंद धाम आश्रम द्वारा प्रकाशित ज्ञान सरस्वती पुस्तिका के साथ पुरस्कृत भी किया गया।
आज के ही दिन परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुरादाबाद में देश का दसवां आनंदमय जीवन संघ (सीनियर सिटीजन क्लब) का शुभारंभ भी किया गया। परम पूज्य गुरुदेव के वीडियो संदेश के माध्यम से सिटीजन क्लब के उद्देश्य और लाभ से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियो सहित लगभग 200 भक्तों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सभी वरिष्ठ जनों ने पुराने मोटिवेशनल गीत पे पूर्ण आनंद लेते हुए खुल कर नृत्य किया और कार्यक्रम को अत्यंत मनमोहक बना दिया।
इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में श्री राजीव गुलाटी जी (कार्यकारी मंडल प्रधान) श्री प्रवीण अग्रवाल जी (महामंत्री) श्री अंतरिक्ष अग्रवाल जी (युवा मंडल अध्यक्ष) श्री संजीव वर्मा जी, श्रीमती पूनम गुलाटी जी तथा उनकी टीम के सभी भक्तगणों का विशेष योगदान रहा।
आनंद धाम आश्रम दिल्ली की तरफ से श्री जे एल रस्तोगी जी और श्री अनिल मित्तल जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करके तथा निरंतर मंडल अधिकारीयों से संपर्क में रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंदधाम आश्रम, नई दिल्ली
28.1.2025

Leave a Reply