मनोकामना पूर्ति के लिये करें भाद्रपद पूर्णिमा का व्रत-पूजन
मनोकामना पूर्ति के लिये करें भाद्रपद पूर्णिमा का व्रत-पूजन
प्रत्येक माह की पूर्णिमा का हमारे धर्म में विशेष महत्व है लेकिन भाद्रपद मास की पूर्णिमा का स्नान दान विशेष महत्व रखता है। इस पूर्णिमा को प्रोष्ठपदी पूर्णिमा भी कहते हैं। 18 सितंबर, 2024 बुधवार को यह पूर्णिमा है। मान्यता है कि इस पूर्णिमा में गंगा स्नान के पश्चात् पूजा-अर्चना कर दान-दक्षिणा देने से सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ण होती है।
भाद्रपद पूर्णिमा के व्रत-पूजन से भक्तों के घर में सभी प्रकार की सुख-समृद्धि का वास होता है और भक्त के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन उमा-महेश्वर व्रत भी रखा जाता है। मान्यता है कि भगवान सत्य नारायण ने भी इस व्रत को किया था। इस दिन शिव-पार्वती पूजन, सत्यनारायण भगवान की कथा श्रवण और स्नान, दान का विशेष महत्व होता है। इसी दिन से श्राद्ध पक्ष का आरम्भ हो जाता है और सोलह दिन तक पितरों के श्राद्ध चलते हैं।
भक्तों को पूर्णिमा की पूजा-पाठ, यज्ञ-अनुष्ठान का घर बैठे पुण्य फल प्राप्त हो इस निमित्त परमपूज्य सद्गुरु श्रीसुधांशुजी महाराज के आशीर्वाद से ‘युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र’ द्वारा 18 सितंबर, 2024 बुधवार को भाद्रपद पूर्णिमा के पावन पर्व पर आनंदधाम आश्रम दिल्ली में पूर्णिमा की पूजा का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालु भक्त ऑनलाइन यजमान बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।