धन-समृद्धि के लिए दीपावली पर करें लक्ष्मी पूजन
धन-समृद्धि के लिए दीपावली पर करें लक्ष्मी पूजन
01 नवम्बर, 2024 शुक्रवार को दीपावली है। परमपूज्य सद्गुरु श्रीसुधांशुजी महाराज कहते हैं – दीपोत्सव के महापर्व दीपावली का हमारे धर्म में विशेष महत्व है। यह धन-समृद्धि की प्राप्ति का पर्व है। इस संसार में हमेशा से दो चीजें रही हैं। उजाला- अंधेरा, मान-अपमान, यश-अपयश, सम्पन्नता – विपन्नता, समृद्धि-असमृद्धि, अमीरी-गरीबी, सकारात्मकता – नकारात्मकता, लक्ष्मी और दरिद्रता। जीवन में सकारात्मकता, धन समृद्धि की प्राप्ति के लिये स्वच्छता और पवित्रता को अपनाएं, गंदगी और अपवित्रता से दूर रहें। स्वच्छता – पवित्रता में जहां- लक्ष्मी का वास है वहीं गंदगी और अपवित्रता में दरिद्रता निवास करते हैं। इसलिये इस दीपावली पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिये स्वच्छता पवित्रता का विशेष ध्यान रखें।
गणेश जी को धार्मिक कार्यों में सबसे पहले पूजे जाने का वरदान प्राप्त है। इसके साथ ही ये बुद्धि के देवता हैं और विघ्न विनाशक हैं। यदि किसी व्यक्ति को लक्ष्मी जी की पूजा से धन तो प्राप्त हो जाये पर उसमें बुद्धि न रहे तो यह धन उसके लिये किसी काम का नहीं है । अतः धन के साथ बुद्धि भी जरूरी है जो गणेश और लक्ष्मी पूजन से ही सम्भव है। इसीलिये दीपावली पर श्रीगणेश और लक्ष्मी की पूजा एक साथ की जाती है। मां महालक्ष्मी चल एवं अचल, दृश्य एवं अदृश्य सभी सम्पत्तियों, सिद्धियों एवं निधियों की अधिष्ठात्री साक्षात् नारायणी हैं। भगवान श्रीगणेश सिद्धि-बुद्धि एवं शुभ-लाभ के स्वामी तथा सभी अमंगल एवं विघ्नों के नाशक एवं सद्बुद्धि प्रदान करने वाले हैं। अत: इन दोनों की पूजन से सभी को कल्याण और आनंद की प्राप्ति होती है।
दीपावली के शुभ अवसर पर परमपूज्य सद्गुरु श्रीसुधांशुजी महाराज के आशीर्वाद से युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र द्वारा आनंदधाम आश्रम में 01 नवम्बर, 2024 शुक्रवार को दीवाली की विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यजमान बनकर श्रीगणेश-लक्ष्मी की कृपा से धन-समृद्धि का वरदान पायें।
मन्त्र, पाठ एवं अनुष्ठान विवरण
युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र