महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ’ को ‘संस्कृत केन्द्रीय विश्वविद्यालय’ से कक्षा 11वीं से स्नातकोत्तर तक मिली मान्यता

शुभ-समाचार

सादर हरिओम् जी

बहुत ही हर्ष का विषय है कि हम सबके परमाराध्य परम पूज्य प्रातः स्मरणीय श्री सद्गुरुदेव महाराजश्री जी की कृपा से तथा विश्व जागृति मिशन के सभी अधिकारियों एवं महर्षि वेदव्यास विद्यापीठ के प्रधान श्री दौलत राम कटारिया जी आदि महानुभावों के अथक प्रयासों से पूज्यश्री की छत्रछाया में आनन्द धाम आश्रम के सुरम्य, रमणीय, पवित्र, एवं प्राकृतिक वातावरण में संस्थापित, पुष्पित एवं पल्लवित महर्षि वेदव्यास विद्यापीठ को आज दिनांक 1 जून 2021 को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से कक्षा-प्राक् शास्त्री (11-12), शास्त्री (बी. ए. ), आचार्य (एम. ए.) तक की मान्यता प्राप्त हो गई है।

अब अपना गुरुकुल (महर्षि वेदव्यास विद्यापीठ) केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध हो गया है। सत्र 2021-22 से गुरुकुल के छात्रें के प्रमाण-पत्रें पर महर्षि वेदव्यास विद्यापीठ तथा विश्व जागृति मिशन का नाम अंकित होगा। इस सत्र 2021-22 से विद्यार्थी पूज्य सद्गुरुदेवजी की शरण में एकबार कक्षा 6वीं में प्रवेश प्राप्त करके एक ही स्थान महर्षि वेदव्यास विद्यापीठ, आनन्द धाम आश्रम से सीधे पोस्ट ग्रेजुएशन पर्यन्त शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। हम सभी गुरुभत्तफ़ इस उपलब्धि पर हर्षित हैं प्रमुदित हैं।
आप सभी विश्व जागृति मिशन के सदस्य एवं गुरुभक्तों को बहुत-बहुत बधाई।

maharishi vedvyas gurukul vidyapeeth authorised by Central Sanskrit University

One thought on “महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ’ को ‘संस्कृत केन्द्रीय विश्वविद्यालय’ से कक्षा 11वीं से स्नातकोत्तर तक मिली मान्यता

Leave a Reply