दिव्यलोक आश्रम, विश्व जागृति मिशन, मुरादाबाद में 5 अगस्त से 7 अगस्त 2022 तक तीन दिवसीय अखंड पंचाक्षर मंत्र जाप एवं सामूहिक पार्थिव रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 5 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के उपरांत 51 घंटे का अखंड पंचाक्षर मंत्र जाप प्रारंभ कराया गया जिसमें सैकङों भक्तों ने विधिवत भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजन में उपस्थित सभी भक्तगणों को सतगुरु श्री सुधांशु जी महाराज के आशीर्वचन भी प्राप्त हुए जिन्हे सुनकर सभी भक्तगण शिव भक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गए।
वैदिव मंत्रोच्चारण की गूँज में भगवान शंकर का सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया जिसके पश्चात भक्तों ने शिव आरती में भाग लिया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।
[Best_Wordpress_Gallery id=”161″ gal_title=”Rudrabhishek Moradabad”]
5 अगस्त 2022 को प्रातः 8:30 बजे पूर्ण विधि विधान से पंडित लोकेश शर्मा ने पूजा अर्चना के उपरांत 51 घंटे का अखंड पंचाक्षर मन्त्र जाप प्रारंभ कराया। जिसमें श्री राकेश अग्रवाल, संजीव,अक्ष्वनी,श्रीमती शोभा अग्रवाल, पूनम गुलाठी,मधू श्रीवास्तव,इन्दु,आशा भन्डुला संगीता ,किरण, अनीता, मधू,सुमन लता, संध्या आदि मौजूद थे।
दिव्य लोक आश्रम में की गई प्रेस वार्ता
आशियाना स्थित दिव्य लोक आश्रम में 51 घंटे का जाप
[Best_Wordpress_Gallery id=”163″ gal_title=”आशियाना”]
मुरादाबाद दिव्य लोक आश्रम में दूसरे दिन भी अखंड पंचाक्षर मंत्र | ॐ नमः शिवाय
Watch video here: https://youtu.be/o2HGFzCHZr8
विश्व जाग्रति मिशन मुरादाबाद द्वारा किया गया अखंड मन्त्र जाप एवं सामूहिक पार्थिव रुद्राभिषेक की कुछ झलकियां
रामगंगा विहार स्थित दिव्य योग आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक में मुख्य अजमान रितु मधु सक्सेना एलोरा और शालिनी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक में 108 जोड़ों ने हिस्सा लिया और पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर धर्म लाभ कमाया। इस अवसर पर कार्यक्रम का पूजन पूर्ण विधि-विधान के साथ पंडित लोकेश शर्मा जी अजय कांत मिश्र और पंडित प्रकाश वीर के द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया। प्रांगण में चल रहे 51 घंटे के अखंड पंचाक्षर जाप को आज विश्राम दिया गया उसके बाद सामूहिक रुद्राभिषेक शुरू हुआ। सामूहिक रुद्राभिषेक से पहले सुधांशु जी महाराज के द्वारा फोन के माध्यम से भक्तों को आशीर्वाद दिया गया और रुद्राभिषेक का महत्व समझाया गया।
इस अवसर पर आयोजन में उपस्थित समस्त भक्त गणों को सुधांशु जी महाराज ने बताया कि भगवान शिव अपने भक्तों की पूजा से बहुत जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामना को भी बहुत जल्दी पूरा कर देते हैं। सुधांशु जी महाराज ने बताया कि भोलेनाथ सबसे सरल उपासना से भी प्रसन्न होते हैं लेकिन रुद्राभिषेक उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है कहते हैं कि रुद्राभिषेक से शिवजी को प्रसन्न करके आप असंभव को भी संभव करने की शक्ति पा सकते है और शिव जी की कृपा से सारे ग्रह बाधाओं से और समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। प्रवचन के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज में भगवान शंकर का सामूहिक रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ जिसमें भक्तों के द्वारा पार्थिव शिवलिंग की पूजा की गई इस दौरान भक्तजनों ने भांग धतूरा बेल पत्ती फल दूध गंगा जल आदि से पार्थिव शिवलिंग का जलाभिषेक किया और रुद्राभिषेक संपन्न किया।
सामूहिक रुद्राभिषेक संपन्न होने के बाद आरती की गई और फिर भंडारे का प्रसाद भक्त गणों में वितरित किया गया। इस अवसर पर संजय शर्मा किरण शर्मा संजीव वर्मा संगीता वर्मा विनोद भटनागर मंजू भटनागर राजेंद्र मंडोला आशा मंडोला अनुराधा अशोक कौशिक द्वारा जल व्यवस्था की गई तो वही ऋतु के परिवार द्वारा भंडारे की व्यवस्था और मधु सक्सेना द्वारा मंदिर की फूलों की सजावट कराई गई पंडित प्रकाशवीर जोशी द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन और रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधान राकेश अग्रवाल महिला प्रधान शोभा अग्रवाल पूनम गुलाटी मीरा अग्रवाल सुनीता मंगला सुनीता छाबड़ा आशा बंदूला मधु चौधरी रितु कांता सुमनलता सत्य विदुला गीता अग्रवाल हरिशंकर उदय राज पांडे आरके गंगवार विवेक शर्मा मनीष गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।
[Best_Wordpress_Gallery id=”165″ gal_title=”सामूहिक रुद्राभिषेक”]